Delhi Firing: आधी रात में बेरहमी से मारी गोली, वारदात सीसीटीवी में कैद
Aug 08, 2022, 23:06 PM IST
Delhi Firing: 4 अगस्त की रात को दीपक नाम के एक यवक की हत्या हो जाती है. हत्या गोली लगने से होती है. दरअसल 4 अगस्त की रात करीब 1.30 से 2.00 बजे की बीच दिल्ली के आनंद पर्वत के टाली वाला में दीपक नाम के व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी जाती है. दीपक की उम्र 38 साल की बताई जा रही है. यह पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. देखें वीडियो