दिल्ली सरकार की नई पहल, अब आप भी ले सकते हैं फ्री में पौधे जानिए कैसे ?

Jul 05, 2022, 23:34 PM IST

Delhi government's new initiative, now you can also take plants for free, know how? दिल्ली सरकार ने पर्यावरण को बचाने के लिए एक नया कदम उठाया है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने निशुल्क पौधा वितरण करने का काम शुरू किया है. इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली की 14 सरकारी नर्सरियों से लोग फ्री में पौधे ले सकते हैं. इस साल सरकार ने सात लाख पौधों को बांटने का टारगेट लिया है.जो कि बिल्कुल फ्री होंगी साथ ही एरिया को हरा भरा करने के लिए 11 जुलाई को वन महोत्सव पखवाड़े की शुरूआत भी दिल्ली सरकार करने जा रही है. दिल्ली सरकार के द्वारा इस साल 35 लाख से भी ज्यादा पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पर्यावरण मंत्री ने लोगों से अपील की कि इस योजना का लाभ उठाते हुए सरकारी नर्सरी से पौधे लेकर अपने घरों में लगाएं. दिल्ली सरकार का कहना है कि दिल्ली प्रदूषण के खिलाफ एक फाइटर सिटी के तौर पर विकसित हो रही है, साल 2013 में यहां हरित क्षेत्र सिर्फ 20 फीसद था जो साल 2021 होते होते यह तकरीबन 24 फीसद हो गया. इसके अलावा शहरों के प्रति व्यक्ति फास्टेस्ट कवर के मामले में भी दिल्ली देश में नंबर वन पर है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link