Delhi Haj Committee: महिलाएं अब बिना किसी परेशानी के जा सकती हैं हज पर- कौसर जहां
May 02, 2023, 16:42 PM IST
Delhi Haj Committee Press Conference: हज यात्रियों को लेकर दिल्ली हज कमेटी की अध्यक्ष कौसर जहां ने कहा कि हज यात्रियों की सुरक्षा के लिए सरकार इस बार पुलिस अधिकारियों को उनके साथ भेज रही हैं. उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पहले महिलाएं अकेली हज पर नहीं जा सकती थीं लेकिन अब वह आसानी से बिना किसी मर्द के हज पर जाती है. कौसर जहां ने स्मृति ईरानी का भी आभार जताया और कहा कि उनकी मेहनत से आज लोगों को हज पर जाना इतना आसान हो गया है.