इस जमीन की वजह से जामिया यूनिवर्सिटी को मिला दिल्ली हाई कार्ट का नोटिस, क्या है पूरा मामला जानें!

मो0 अल्ताफ अली Sat, 02 Sep 2023-1:56 pm,

Jamia Millia Islamia University: दिल्ली के मशहूर यूनिवर्सिटी जामिया मिल्लिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) को दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने जामिया के उस जमीन को लेकर नोटिस जारी किया है,जो आजकल काफी चर्चा में है. जामिया के पास एक बेहद कीमती जमीन जकिया जहीर की है, और अब वह अपनी जमीन बेचना चाहती है. इसी मामले में एक अर्जी हाई कोर्ट में दाखिल की गई है. अर्जी में कहा गया है कि ये जमीन जामिया से सटी हुई है. इसलिए जामिया इसे खरीदकर हॉस्टल या फैकल्टी बना सकता है. लेकिन जामिया जमीन खरीदने की बजाय जमीन के मालिक को एनओसी देने की कोशिश कर रहा है. जामिया का कहना है कि ये जमीन बहुत कम है और ये हमारे किसी काम का नहीं है. जाने पूरा मामला इस वीडियो में

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link