दिल्ली मेट्रो में सीट पर पैर रखकर बैठा था लड़का, शख्स के टोकने से हुआ नाराज; सिपाही ने कराई सुलह!
Apr 18, 2024, 12:56 PM IST
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो अपनी सुविधाजनक यात्रा के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी एक बेहतरीन जरिया है. कभी आपको मेट्रो में डांस करती लड़कियां नजर आ जाएंगी तो कभी मारपीट करते लड़के. इस बार भी दो लड़कों में मेट्रो के अंदर बहस शुरू हो गई. दरअसल एक लड़का मेट्रो में सीट पर पैर रखकर बैठा था. उसको ऐसे बैठे देख दूसरे लड़के ने टोका, जिससे वह काफी भड़क गया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. इस बहस को शांत करने के लिए मेट्रो में मौजूद एक सिपाही को सामने आना पड़ा. देखें वीडियो