दिल्ली-NCR के रेस्टोरेंट में रोबोट पेश करते हैं खाना, देखिए जी सलाम की Exclusive Report
Jul 19, 2022, 15:20 PM IST
Robot Restaurant: आपने कई जगहों पर बेहतरीन खानों को लुत्फ उठाया होगा. साथ ही तरह-तरह के रेस्टोरेंट्स में मिलने वाली एक से बढ़कर एक सहूलियात भी देखी होंगी. आज हम आपको दिल्ली एनसीआर में मौजूद ऐसा रेस्टोरेंट दिखाने जा रहे हैं जहां आदमी नहीं बल्कि रोबोट खाना सर्व करते हैं. इस रेस्टोरेंट में रोबोट हर टेबल आपकी खिदमत में पहुंच जाते हैं. देखिए Exclusive Report: