Earthquake: भूकंप के डर से आधी रात को अपने घरों से बाहर निकले दिल्लीवासी!
Nov 09, 2022, 11:11 AM IST
Earthquake in Delhi-NCR: देर रात भारत समेत चीन और नेपाल में लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया है. रात क़रीब 2 बजे लोगों ने इस भूकंप के झटकों को महसूस किया जिसके बाद सभी अपने अपने घरों से बाहर आ गए, जानकारी के मुताबिक इसकी तीव्रता 6.3 रिएक्टर स्केल मांपी गई. वही नेपाल में इस भूकंप से 6 लोगों की जान चली गई. देर रात दिल्लीवासी भी काफी डरे सहमें अपने अपने घरों से बाहर आ गए थे. वहीं कई जगह इस भूकंप के झटकों को CCTV से भी कैद किया.. देखे वीडियो