Saket Court: दिल्ली के साकेत कोर्ट में दिनदहाड़े महिला को मारी गोली, सुरक्षा को लेकर उठे कई सवाल!
Saket Court Firing: देश की राजधानी में क्राइम का स्तर बढ़ता ही जा रहा है. आज दिल्ली के साकेत कोर्ट में सुरक्षा के बावजूद एक शख्स ने महिला पर तड़ातड़ चार गोलियां चला दी, जिसके बाद परिसर में हड़कंप मच गया, लोगों को इस बात की हैरानी है कि जब कोर्ट परिसर के अंदर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं और मेटल डिटेक्टर लगे रहते हैं, तो फिर कैसे कोई बंदूक लेकर घुस जाता है. और एक महिला को मारकर चला जाता है. सूत्रों के मुताबिक महिला किसी केस के सिलसिले में कोर्ट पहुंची थी.