Delhi Crime: 50 मीटर पर पुलिस स्टेशन, सड़कों पर लोग; लेकिन नहीं बच पाई नौजवान की जान!
Aug 02, 2023, 20:07 PM IST
Delhi Tigri Murder: दक्षिणी दिल्ली तिगड़ी पुलिस स्टेशन के पास से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है. जहां लोगों के सामने एक युवक दूसरे युवक को चाकू से लगातार हमले कर रहा था, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद करने के आगे नहीं आया. कुछ देर बाद एक युवक ने हिम्मत जुताई लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस के मुताबिक मरने वाला युवक ने 3000 रुपये उधार लिये थे, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. मरने वाले की पहचान यूसुफ के तौर पर हुई है. हैरानी की बात है कि घटनास्थल से पुलिस स्टेशन मात्र 50 मीटर की दूरी पर था. लेकिन पुलिस को आने में भी कापी वक्त लग गया.