Swati Maliwal On Jama Masjid: जामा मस्जिद में लड़कियों के बैन पर आया दिल्ली महिला अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का बैबाक बयान!
Nov 24, 2022, 21:30 PM IST
Delhi Women President Swati Maliwal: दिल्ली के ऐतिहासिक 'जामा मस्जिद' में लड़कियों के अकेले दाख़िल होने पर रोक लगा दिया गया है. जामा मस्जिद के PRO 'सबीउल्लाह खान' ने रोक लगाने के पीछे की वजह धर्म स्थल पर अश्लीलता कम करना और टिक टॉक वीडियो पर रोक लगाने को बताया है. उनका कहना है कि परिवार के साथ या शादीशुदा कपल आ सकते हैं. मस्जिद के तीनों एंट्री गेट पर नोटिस लगा दिया गया है कि 'जामा मस्जिद' में लड़कियों का अकेले दाखिल होना मना है.’ हालांकि इस फैसले को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष 'स्वाति मालीवाल' ने जामा मस्जिद प्रबंधन के इस फैसले की आलोचना करते हुए मुख्य इमाम को नोटिस जारी करने की बात कही है. स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया कि ‘जामा मस्जिद में महिलाओं की एंट्री रोकने का फैसला बिलकुल गलत है. जितना हक एक पुरुष को इबादत का है, उतना ही एक महिला को भी. मैं जामा मस्जिद के इमाम को नोटिस जारी कर रही हूं. इस तरह महिलाओं की एंट्री बैन करने का अधिकार किसी को नहीं है.’ देखें वीडियो