Kadaknath Chicken: बाजार में 800 से 1200 किलो बिकने वाले कड़कनाथ मुर्गे की मांग बढ़ी, जानें क्या है मूर्गे की खासियत
Thu, 02 Mar 2023-9:28 pm,
देश में कड़कनाथ मुर्गे की मांग तेजी से बढ़ रही है जिससे मुर्गी पालन करनेवालों के किसानों के लिए ये मुनाफे का सौदा साबित हो रहा है. आपको बता दें कि काले रंग के इस मुर्गे का खून भी काला होता है जिससे इससे बनने वाली डिश भी काली होती है. बाजार में कड़कनाथ के एक अंडे की कीम 50 से 100 रुपये है. जबकि मुर्गे की कीमत 800 से 1200 रुपये है.