Eid 2023: इस बार ईद पर है पाकिस्तानी कुर्तियों की डिमांड, लोगों की भीड़ से भर गई जामा मस्जिद की दुकान!
Apr 03, 2023, 12:27 PM IST
Eid shopping in Jama Musjid: रमजान के साथ साथ लोग ईद की तैयारियों में भी काफी व्यस्त हो गए हैं. जैसे जैसे ईद करीब आ रही है लोगों की मार्केट में चहल कदमी बढ़ती जा रही है. दिल्ली के जामा मस्जिद से ज़ी मीडिया ने लोगों से जानने की कोशिश की कि आखिर वह इस बार किस तरह के कपड़े पसंद कर रहे हैं. वहीं दुकान वालों से भी जानने की कोशिश की गई कि इस बार लोगों की डिमांड क्या है. देखें ये खास रिपोर्ट