दिल्ली में 50 साल पुरानी मजार का किया गया डेमोलिशन, स्थानीय निवासी ने दिखाई नाराजगी
Apr 27, 2023, 17:14 PM IST
दिल्ली के पटपड़गंज एरिया के हसनपुर डिपो के सामने तकरीबन 50 साल से ज्यादा पुरानी मजार का आज डेमोलिशन किया गया. यह कार्यवाही एमसीडी और p.w.d. ने किया. हालांकि इस मजार को लेकर कोर्ट में केस चल रहा था, जिस पर कई बार स्टे दिया जा चुका था. लेकिन 2 साल पहले इस मजार से स्टे हटा लिया गया था, जिसके बाद आज एमसीडी और पीडब्ल्यूडी ने मिलकर यह कार्रवाई की है. वहीं स्थानीय निवासी इक कार्रवाई से नाराज नजर आ रहे हैं. देखें