लखनऊ में लड़की के साथ बदतमीजी पर भड़की डिंपल यादव, कहा फिर से शुरू करें 1090 सेवा!
Dimple Yadav on Lucknow Girl: समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव ने लखनऊ में बाढ़ग्रस्त सड़क पर बाइक सवार महिला को भीड़ द्वारा परेशान किए जाने पर कहा कि "सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए. उस घटना का वीडियो है, रिकॉर्डिंग है, ऐसे में सरकार बहुत आसानी से पहचान कर सकती है कि कौन ऐसा कर रहे थे. इन्होंने शुरू में स्कॉयड बनाए थे लेकिन आज सब ठंडे बस्ते में पड़े हैं. हम उत्तर प्रदेश सरकार से कहना चाहेंगे कि महिलाओं के लिए 1090 की जो सेवा थी उसे फिर से शुरू करें."