Uttar Pradesh: दिनेश प्रताप बने लोगों के नायक, लगाई कोल्ड स्टोरेज अधिकारी को फटकार!
Mar 17, 2023, 17:59 PM IST
Dinesh Pratap Singh: उत्तरप्रदेश के मंत्री दिनेश प्रताप का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोल्ड स्टोरेज अधिकारी को फोन पर फटकार लगा रहे हैं. वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कैसे नेता जी कह रहे हैं कि 15 मिनट में तुम्हारे कर्मचारी का 'निलंबन' पत्र व्हाट्सऐप पर आ जाना चाहिए वरना 16वें मिनट मैं तुम्हारा 'निलंबन' पत्र तैयार कर दूंगा. वहीं किसानों ने मंत्री जी से शिकायत की कि ये लोग आलू खरीदने में नाटक करते हैं, और सही दाम भी नहीं देते..