Disha Patani: रेड कार्पेट में दिखी दिशा पाटनी, पिंक गाउन में देख लोगों के उड़े होश, वीडियो वायरल!
Jul 01, 2023, 18:16 PM IST
Disha Patani: दिशा पाटनी बॅालीवुड की हॅाट एक्ट्रेस हैं. दिशा अपनी हॅाटनेस और फिटनेस के लिए अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद हर कोई दिशा की फिटनेस की तारीफ कर रहा है. साथ ही उनकी हॉटनेस हर किसी के होश उड़ा रही है. बात करें उनके लुक्स की तो दिशा ने रेड कार्पेट पर नूडल स्ट्रैप्स, गहरी नेकलाइन, कमर पर मिड्रिफ-बारिंग कट-आउट, ड्रेप्ड स्कर्ट और एक फ्लोर वाली हॉट पिंक गाउन और मैचिंग पिंक स्ट्रैप वाली हाई हील्स, मेकअप के साथ अपने लुक को पेयर किया. आपको बता दें कि एक्ट्रेस ग्राज़िया मिलेनियल अवार्ड्स में शामिल हुई थी. इस अवार्ड शो में फिल्म और टेलीविजन के कई सितारे भी नजर आए.