विवाद को खत्म करने आई महिला को मौलवी साहब ने सड़क पर घसीटा, कपड़े फाड़कर कर दी पिटाई!
Sep 10, 2023, 20:26 PM IST
Dispute over Garbage in Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद से एक वीडियो सामने आई है. इस वीडियो में एक मौलवी और एक शख्स के बीच जमकर मारपीट हो रही है. मौलवी का नाम हाजी खलील कुरैशी बताया जा रहा है. दरअसल घर के बाहर कूड़ा फेंकने को लेकर मौलवी साहब अपने पड़ोसी से काफी नाराज थे. नाराजगी इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट में तबदील हो गया. मौलवी साहब युवक की पिटाई करने के दौरान उस महिला को भी मारना शुरू कर दिया जो उस शख्स को बचाने आई थी. मां की पिटाई देख बेटी छत से जोर-जोर से चिल्ला रही थी. पुलिस ने हाजी खलील कुरैशी को हिरासत में ले लिया है.