Odisha: Drone से पहली बार पहुंचा पेंशन का पैसे तो हैरान रह गया दिव्यांग हेताराम!
Drone delivers govt pension: ओडिशा के नुआपाड़ा इलाके में Drone की मदद से दिव्यांग के घर पेंशन पहुंचाई गई है, जिसे देख वहां के तमाम लोग हैरान हो गए, मामला है नुआपाड़ा के भलेश्वर पंचायत का, भूतकापाड़ा गांव के हेताराम सतपाड़ी ओडिशा सरकार के मधुबाबू पेंशन योजना के लाभार्थी है, हेताराम दिव्यांग है औऱ अपना पेंशन लेने के लिए गांव से 2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था, जिससे हेताराम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन आज जब सुबह हेताराम के घर के बाहर उसका पेंशन Drone की मदद से पहुंचा तो पूरा गांव हैरान रह गया. देखें ये खास रिपोर्ट