क्या आपको पता है सेक्स और जेंडर अलग-अलग होता है, जानिए दोनों में अंतर!
What is the difference between sex and gender?: अक्सर जब भी आप स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए फार्म भरते हैं या फिर किसी ऑफिस में ज्वाइंन के वक्त फार्म भरते हैं तो उसमें एक सेक्सन आता है, जिसमें कहीं सेक्स लिखा होता तो कहीं पर जेंडर, उस वक्त तो हम अपने हिसाब से लिख देते हैं. लड़के के लिए M और लड़की के F, और लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेक्स और जेंडर में क्या अंतर हैं... शायद नहीं तो चलिए सबसे पहले आपके इस भम्र को खत्म करते हैं कि सेक्स और जेंडर दोनों एक ही चीज होता है...