Pakistani Chaiwala: ठेले पर चाय बेचते-बेचते बन गया मॉडल, लंदन में खोला खुद का कैफे!
Jul 20, 2023, 12:21 PM IST
Pakistani Chaiwala: सोशल मीडिया पर आए दिन चाय बेचने वाले काफी पॉपुलर हो रहते हैं. ऐसे में एक पाकिस्तानी चाय वाला इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है. इस शख़्स का नाम अरशद खान है, जो पाकिस्तान में चाय बेचता था और अभी लंदन में अपना खुद का कैफे खोला हैं. सिर्फ लंदन में ही नहीं इस चाय वाले ने लाहौर और मुरी में भी कैफे खोले हैं. इस वजह से वह इतनी चर्चा में है. हम आपको बता दें कि यह चाय वाला पहली बार चर्चा में नहीं है. इससे पहले 2016 में अरशद की चाय बेचते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, और लोगों ने इस नीली आंखों वाले चाय बेचने वाले को काफी पसंद भी किया था. इस वीडियो में जानें अशरफ की पूरी कहानी...