Video: बिहार में डॉक्टर की करवाई गई `पकड़वा शादी`
Jun 15, 2022, 21:12 PM IST
Video: बिहार के कुछ इलाकों और कुछ जातियों में ’पकड़वा विवाह’ विवाह की प्रथा आज भी कायम है. इस प्रथा में किसी योग्य लड़के का अपहरण का जबरन उसका विवाह किसी लड़की से करा दिया जाता है. इसे लड़के और लड़की की कोई मर्जी नहीं चलती है. बस अभिभावक ही सब कुछ तय करते हैं. ज्यादातर मामलों में नौकरी पेशा, कमाने खाने या फिर मालदार लड़कों के साथ ऐसा होता है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले का हैं, जहां एक पशु चिकित्सक का पकड़वा विवाह करा दिया गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो.