Honey Singh Divorce Case: औरतें ही नहीं मर्द भी है एलिमनी के हकदार! जानें
Sep 09, 2022, 17:34 PM IST
Honey Singh Divorce Case: Rapper और Singer यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) का आज यानी 9 सितंबर को तलाक हो गया है. हनी सिंह और उनकी पत्नी शालिनी तलवार के बीच 1 करोड़ रुपये का एलिमनी का समझौता हुआ है. तलाक DIVORCE एक ऐसा शब्द है, जो बेहद निजी और गंभीर है. लेकिन उसके एक हिस्से को लेकर अक्सर मज़ाक उड़ाया जाता है, जो है तलाक के बाद मिलने वाला ऐलुमीनी या मेनटेनेंस. अब मज़ाक इस बात का बनाया जाता है कि तलाक होने के बाद महिला पुरुषों से पैसे ऐठती हैं लेकिन क्या आपको सच में लगता है कि पैसे ऐंठना इतना आसान है. क्या कोई इतना बेवकूफ है कि अपने पैसे यूं ही दे देगा. या अदालत पुरुषों के साथ यह ना इंसाफी करने के लिए महिलाओं से पैसा लेता है. तो आज के वीडियो में तलाक को लेकर उन सारी चीजों के बारे में आपको पता चलेगा जिससे आप अनसुने हैं. देखें वीडियो.