Friendship Video: कुत्ते-बंदर की दोस्ती देख लोगों को याद आई शोले के जय-वीरू की!
Jun 04, 2023, 21:28 PM IST
Dog Viral Video: सोशल मीडिया पर जानवरों की कई सारी वीडियोज वायरल होती रहती है, जिनमें वह कभी मारपीट करते दिखते है, तो कभी प्यार से एक दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो कुत्ते और बंदर का वायरल हो रहा है, जिसमें बंदर कुत्ते की पीठ पर बैठकर उसकी सवारी कर रहा है. लोगों को उन दोनों की इस हरकत को देख फिल्म शोले के जय-वीरू की याद आ गई.