क्या DOG को भैंस का दूध पीते देखा है, वो भी इस अनोखे अंदाज में? देखिए VIDEO
Mar 13, 2021, 16:14 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला भैंस का दूध निकाल रही है. जिस समय महिला दूध निकाल रही होती है तो उसके पास एक डॉग आ जाता है. डॉगी अपने पैर से महिला को दूध पीने की जिद करता है. फिर जिस तरह महिला उसकी दूध पिलाती वो देखने लायक है. इस वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. आप भी देखिए VIDEO.