Dog Video: छोटे से छेद से कुत्ता हो गया पार, Flexibility देख लोग हो गए हैरान!
Dog Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कुत्ता छोटे से छेद से पार होने की कोशिश कर रहा है. पहले तो लोगों ने सोचा ये कुत्ता कोई बेवकूफी वाला काम कर रहा है, लेकिन जैसे-जैसे कुत्ता खुद को बाहर निकालने की कोशिश करने लगा लोग हैरान हो गए. कुछ देर में कुत्ता बाहर निकल गया. इस वीडियो को देख लोग कह कह रहे हैं कि अगर "आप चाह लो तो कोई भी काम मुश्किल नहीं है". देखें वीडियो