रील्स बनाने में पापा की परियों को टक्कर देगा ये कुत्ता, वीडियो देख लोग भी कर रहे हैं तारीफ!
Mar 23, 2023, 18:49 PM IST
Dog Making Reels: वैसे तो रील्स बनाने में लड़कियों का कोई जवाब नहीं है. हर गाने पर अलग अलग डांस करके अपने रील्स को हिट कराने में लड़कियां काफी माहिर होती है. लेकिन अब लगता है कि ये कुत्ता सभी लड़कियों पर भारी पड़ने वाला है. कुत्तें ने अपने से मोबाइल को सेट किया और फिर मस्त डांस कर वीडियो बनाने लगा. इस वीडियो को देख तमाम लोगों हैरान है, और इसे अपने दोस्तों में जमकर शेयर कर रहे हैं. देखें वीडियो