बेजबान होने के बावजूद सालों तक लोगों की हिफाजत करते रहे ये कुत्ते, अब हुए बम स्क्वॉड से रिटायर!
मो0 अल्ताफ अली Thu, 24 Oct 2024-1:53 am,
Dogs Retirement from Bomb Squad: बम डिटेक्शन स्क्वॉड में कई कर्मचारी काम करते हैं. वह कहीं भी बम होने की सूचना मिलने पर जाते हैं और बम को फटने से पहले डिफ्यूज कर देते हैं. लेकिन कभी-कभी बम इंसानों को दिखाई नहीं देते हैं. ऐसे में बम की तलाश करने के लिए स्क्वॉड में काम करने वाले कुत्ते मदद करते हैं. कुत्तों के सूंघने की ताकत आम लोगों की तुलना में काफी अधिक होती है. इसलिए वह बम का पता आसानी से लगा लेते हैं. ऐसे ही दो कुत्ते ऑस्कर और मायलो ने कई सालों तक बम डिटेक्शन स्क्वॉड में काम किया लेकिन अब वह अपनी सेवा से रिटायर हो रहे हैं. इस मौके पर स्क्वॉड में काम करने वाले कर्मचारियों ने ऑस्कर और मायलो को माला पहनाकर उनका आभार जताया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.