Video: कुर्बानी की गाय को गौशाला को दिया दान
Jul 13, 2022, 00:25 AM IST
Video: आसाम के शिवसागर जिले के नजीरा मैं देखा गया ईद के दिन एक मुसलमान का कुर्बानी को लेकर अनोखा अंदाज. नजीरा के निवासी मैनुद्दीन हुसैन ने कुर्बानी के लिए लाए गाय को नाजीरा के एक गौशाला में ईद के दिन दान कर दिया. उन्होंने प्रतिज्ञा कि वह कभी भी जीव हत्या नहीं करेंगे. मैनुद्दीन का यह भी कहना हैं कि वह इसको ही कुर्बानी समझते है और इसलिए उन्होंने कुर्बानी के जानवर को गौशाला में दान कर दिया. देखें वीडियो