Dr Subhash Chandra: राम मंदिर की खूबसूरती देख हैरान हुए डॉक्टर सुभाष चंद्रा,कहा 45 साल बाद पूरा हुआ सपना!
Dr Subhash Chandra in Ayodhya: एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ.सुभाष चंद्रा ने राम मंदिर परिसर का दौरा किया. मंदिर परिसर की सजावट देख काफी खुश नजर आए डॉ. सुभाष चंद्रा. इस दौरान उनके साथ राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेन्द्र मिश्र भी थे. ज़ी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "रामलला ने मुझे इस मुकाम पर लाए हैं, और अब उनके दर्शन भी होंगे. इस बात की मैं उम्मीद करता हूं. एक युवा के रूप में मैंने राम मंदिर का सपना देखा था. आज 45 सालों बाद ये सपना पूरा होने जा रहा है. इससे बढ़िया जीवन की कोई इच्छा पूरी नहीं हो सकती, ये कुदरत का एक बड़ा करिश्मा है"