इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी पुलिसवाला किसी को थप्पड़ मारने से पहले 100 बार सोचेगा!
Driver and Police Man Drama in Gorakhpur: सोशल मीडिया पर यूपी के गोरखपुर की एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक कैब ड्राइवर सामने खड़े दरोगा पर जोर-जोर से चिल्ला रहा है, और दरोगा चुपचाप नजरें नीचे करके खड़ा है. दरअसल दरोगा ने उस कैब ड्राइवर को सड़क पर कार खड़ी करने के आरोप में चालान काटने की बजाय थप्पड़ मार दिया और लोगों के सामने बेइज्जत करने लगा. इस बात से ड्राइवर काफी गुस्से में आ गया और फिर ड्राइवर ने उस दरोगा की अकड़ ठिकाने लगा दी. ड्राइवर ने कहा कि "तुम वर्दी में हो तो मैं भी यूनिफॉर्म में हूं, तुमने मुझे थप्पड़ कैसे मार दिया?, अगर मैंने गलती की है तो मेरा चालान काटो, मारने का हक तुम्हें किसने दिया है."