Video: लाइव कॉन्सर्ट के दौरान ड्रोन ने किया Benny Dayal पर हमला, दर्द के मारे चीखना लगा सिंगर!
Mar 05, 2023, 18:03 PM IST
Benny Dayal Accident: चेन्नई में लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बॉलीवुड सिंगर Benny Dayal पर ड्रोन ने हमला कर दिया, दरअसल Benny Dayal स्टेज पर खड़े होकर गाना गा रहे थे, तभी उस कॉन्सर्ट को कैद कर रहे ड्रोन ने Benny Dayal से टकरा गई जिससे Benny Dayal को काफी चोटे आईं, घटना का वीडियो सामने आया है, जिसके बाद ड्रोन ऑपरेटर पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि इतने करीब से ड्रोन को क्यों ऑपरेट किया जा रहा था, देखें वीडियो