नशे में लड़की ने पकड़ा दरोगा का कॉलर, मास्क खींचकर हवा में उड़ाया

Jun 20, 2022, 20:17 PM IST

Drunk girl caught the collar of the inspector, pulled the mask and blew it in the air लखनऊ गर्ल आप सभी को याद होगा कि कैसे एक ऑटो ड्राइवर को बीच सड़क पर झप्पड़ जड़ा था, जिसके बाद सोशल मीडिया में उसको लेकर काफी बातें शुरू हो गई थी. लेकिन अब बात एक और लड़की की जिसने नशे में अपनी सारी हदें पार कर दी. दरअसल लड़की नशे में थी और उसने पुलिस वाले का कॉलर पकड़ उसके साथ बदतमीजी करना शुरू कर दी, उस लड़की ने उस पुलिस वाले का मास्क खींच कर उसे फाड़ने की कोशिश करने लगती है और उस पुलिस वाले को लात से मारने का भी ट्राय करती है लेकिन नशे में होने के कारण नहीं मार पाई, लेकिन वह पुलिस वाला कानून की वजह से बंधा हुआ था क्योंकि एक मर्द पुलिस वाला कभी भी किसी महिला को हाथ नहीं लगा सकता.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link