कपड़ों के रंग से रंगे जा रहे ड्राई फ्रूट्स, जानें कैसे करें असली ड्राई फ्रूट्स की पहचान!
यासमीन Mon, 19 Sep 2022-3:27 pm,
कई तरह के पकवानों में स्वाद बढ़ाने के लिए ड्राई फ्रूट्स मिलाया जाता है. खीर हो या गाजर का हलवा बिना ड्राई फ्रूट्स के एक दम अधूरे लगते हैं. साथ ही ख़ुद को सेहतमद रखने और पोषण देने के लिए हर दिन ड्राई फ्रूट खाना भी चाहिए लेकिन ज़रा संभल कर कहीं अच्छी सेहत के चक्कर में आप अपनी सेहत और ख़राब ना कर लें. क्योंकि अब बाज़ारों में बाक़ी चीज़ों की तरह नक़ली ड्राई फ्रूट्स भी धड़ल्ले से बिक रहे हैं. ये ही नहीं इन ड्राइ फ्रूट्स को कपड़े रंगने के कलर से रंगा भी जाता है. जिससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़ता है या यूं कह सकते हें कि ये एक स्लो पॉइज़न हो जो धीरे-धीर शरीर को नुक़सान पहुंचाता है. आपकी सेहत का ख्याल रखते हुए आज हम आपको बताएंगे कि कैसे पहचान करें असली ड्राई फ्रूट्स की, जानने के लिए देखें पूरा वीडियो