Video: लोगों के डर से दुकान पर चढ़ा साड़, लेकिन वजन ने नहीं दिया साथ; हो गया कांड!
Mar 25, 2023, 15:56 PM IST
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक सांड दुकान की छत पर चढ़कर वहां से कूद गया. इस घटना से दुकान पूरी तरह से टूट गया. लोग भी सांड की इस हरकत को देख काफी डरे हुए हैं. इस घटना में सांड को भी काफी चोटें आई. देखे वीडियो