Urfi javed Disease: इस बिमारी की वजह से उर्फी जावेद पहनती है इतने छोटे कपड़े!
Jan 07, 2023, 17:46 PM IST
Urfi javed Disease: Bigg Boss और Splitsvilla जैसे रियालिटी शो में अपना टैलेंट दिखाने वाली उर्फी को लोग उनके कपड़ों की वजह से ज्यादा जानते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर उर्फी इस तरह के अजीबों गरीब कपड़े क्यों पहननती है, दरअसल इसका जवाब खुद उर्फी ने दिया है, उन्होंने एक वीडियो के जरिए बताया है कि मेरी बॉडी को कपड़ों से Allergic है, अगर मैं पूरे शरीर को कपड़ों से ढक देती हूं तो वह रिएक्शन करने लगता है और मेरे शरीर पर दाने निकल आते हैं इसलिए मैं इतने छोटे छोटे कपड़े पहननती हूं, आप भी सुने उर्फी के इस बयान को