Viral Video: विदाई में गिर-पड़ कर रोने लगी दुल्हन की सहेली, देख रिश्तेदारों को आया गुस्सा, हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Mar 18, 2023, 19:59 PM IST
Bride Viral Video: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ा कई वीडियो वायरल होता है. कभी संगित में डांस करने का तो कभी दूल्हा-दुल्हन के प्यार का. ऐसी ही एक विदाई समारोह का वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान एकत्रित कर रहा है. वीडियो में हम दुल्हन को विदा होते देख सकते है. लेकिन वीडियो में दुल्हन की सहेली ध्यान एकत्रित कर रही है, जो कि दुल्हन के भि ज्यादा रो रही है. सहेली दुल्हन को गले लगा कर गिर-पड़ कर रो रही है. हालांकि दुल्हन की सहेली के इस वरताव रिश्तेदारों नाराज हो गए. वीडियो देख सोशल मीडिया पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया आ रही है. देखें वीडियो