Assam News: इलाके के लोगों के इजाजत के बगैर, सोनापुर में बनाया जा रहा डंपिंग ग्राउंड
Mar 24, 2023, 11:42 AM IST
Sonapur Dumping Ground: गुवाहाटी से महज कुछ किलोमिटर की दूरी पर असम का कामरूप मेट्रो इलाका है. यहां सोनापुर के डमरा पठार में बसी मुस्लिम और कुछ जन-जाती आबादी के लोग नई मुसिबत का सामना कर रहे हैं. असम सरकार ने इस इलाके में रहने वाली आबादी की इजाजत के बिना ही, डमरा पठार को डंपिंग ग्राउंड बनाने का एलान कर दिया है. देखें रिपोर्ट