कद इतना छोटा कि बैठकर नहीं दिखता है बोर्ड, फिर भी SSC एग्जाम में खड़ा किया नंबर्स का पहाड़
Dec 13, 2023, 21:49 PM IST
मुंबई के अंजुमन आई इस्लाम सैफ तैयबजी गर्ल्स हाई स्कूल और जूनियर कॉलेज (बेलासिस रोड) की पूर्व छात्रा इदरीसी हुमैरा रहमानी हमेशा अंजुमन में लोगों की नजरों का केंद्र रही हैं. वह सबसे प्यारी बच्ची थीं, लेकिन जैसे-जैसे उनकी उम्र बढ़ने लगी तो मालूम हुआ उनकी लंबाई और बच्चों की तरह नहीं बढ़ रही है. गरीब परिवार और एबनोर्मल होने की वजह से स्कूल स्टाफ ने भी उनका खास ख्याल रखा. आज उन्होंने अपनी महनत से SSC की परिक्षा में 77% नंबर हासिल किए हैं. वीडियो में देखिए उनकी कहानी.