पहले की मदरसे से पढ़ाई, फिर किया DU से बीटेक और अब कर रहा RSS की सेवा, जानें कौन है वह शख्स?
गुवाहाटी/शरीफ उद्दीन अहमद: असम से एक खबर सामने आ रही है जो आप सभी को हैरान कर देगी, दरअसल एक मुस्लिम शख्ख जिसने अपनी शुरुआती पढ़ाई एक मदरसे से की और फिर बीटेक करने दिल्ली पहुंच गया और दिल्ली यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया. वह शख्स अब सब कुछ छोड़कर RSS ज्वाइंन कर लिया है और संघ के कामों में लगा रहता है, उस शख्स का नाम है मोकीबुल हुसैन (Mokeebul Hussain), उसका कहना है कि RSS से जो हमें सिखने को मिल रहा है वह कुछ अच्छा है और उसे RSS की शिक्षा में नबी की सुन्नत दिखती है, इस बात से कई मुस्लिम शख्स गुस्सा भी हुए और उसपर जानलेवा हमला करने की कोशिश भी की... देखें ये रिपोर्ट