ED raid on Free Fire: Free Fire की कंपनी पर ED की रेड

Sep 30, 2022, 14:42 PM IST

ED raid on Free Fire: Free Fire ऑनलाइन गेमिंग के साथ मिलकर काम कर चुकी, एक कंपनी पर ईडी ने छापा मारा है. ईडी का इल्ज़ाम है कि गरेना और कोडा पेमेंट्स इंडिया जैसे गेम डेवलपर्स ने जानबूझकर भुगतान तंत्र को इस तरह से तैयार किया, जिससे लोगों की जेब से उनसे बगैर पूछे पैसे निकाल लिए जाते हैं. ईडी ने रेड के दौरान 68 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं. ईडी के अनुसार, कंपनी ने अबतक 2,850 करोड़ रुपये जुटाए हैं. बताते चलें कि यह कंपनी भारत में गरेना, फ्री फायर, तीन पत्ती गोल्ड, कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे मोबाइल गेम्स को ऑपरेट करती है. ऐसे में सवाल आता है कि क्या अब उन लोगों का पैसा वापस मिलेगा. ये तो खैर कहना मुश्किल है मगर आप ऐसी गलती से कैसे बच सकते हैं ये जान लिजिए. दरअसल, किसी भी ऐप्स पर पेमेंट करने के ऑप्शन के साथ कुछ कंपनियां चालाकी से नीचे की तरफ एक चेक बॉक्स में कार्ड डिटेल्स और कुछ शर्तों पर धोखे के साथ अप्रूवल ले लेती हैं, ताकि वह उन्हें भविष्य में इस्तेमाल कर सकें. इसलिए किसी भी प्लेटफॉर्म या ब्राउजर में बैकिंग कार्ड की डिटेल्स सेव करने से पहले दी गई शर्तों को ध्यान से पढ़ लें. देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link