Prem Prakash ED Raid: प्रेम प्रकाश के घर ED का छापा
Aug 26, 2022, 00:17 AM IST
Prem Prakash ED Raid: आज कल ED और सीबीआई का सियासी गलियारियों में बहुत शोर है. ऐसा ही एक शोर रांची के सियासी गलियारों में प्रेम प्रकाश नाम के शख्स का भी है. आखिर कौन है प्रेम प्रकाश और क्यों हम इतनी तवज्जों के साथ उनका जिक्र कर रहे है. इस रिपोर्ट के जरिए आपको तफ्सील से बताते है.