Eid 2023: गरीब-गुरबों से खुशियाँ शेयर करने का नाम है ईद; इस दिन रास्ता बदल कर क्यों जाते हैं नमाज़ पढने?

मो0 अल्ताफ अली Apr 21, 2023, 20:01 PM IST

How to Celebrate Eid: ईद उल फित्र (Eid ul-Fitr) मुसलमानों का सबसे बड़ा त्योहार है.ये रमजान के 30 रोजों के बाद आता है. ऐसा माना जाता है कि ईद उल फित्र (eid al fetr) मुसलमानों को अल्लाह की तरफ से रमजान और तरावीह का तोहफा है. तमाम मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतेजार करते हैं. इसकी तैयारियां कई दिन पहले से शुरू हो जाती है. ईद पर लोग नए-नए कपड़े पहनते हैं. फिर नमाज के लिए ईदगाह या मस्जिद का रूख करते हैं. नमाज के बाद लोग एक दूसरे के गले लगकर ईद की मुबारकबाद देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ईद के दिन कुछ ऐसी सुन्नतें हैं जिसे करना जरूरी होता है.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link