Eid Milad-un-Nabi: ईद-ए-मिलाद के मौके पर कश्मीरी बच्चों ने की कुरान की तिलावत, बताई इस दिन की एहमियत!
Sep 26, 2023, 12:44 PM IST
Eid Milad-un-Nabi 2023 Live Updates: पैगंबर मुहम्मद (SAW) की पैदाइश के दिन को पूरी दुनिया ईद-ए-मिलाद के रूप में मनाती है. इस मौके पर पूरे कश्मीर में भी ईद-ए-मिलाद धूमधाम से मनाया जा रहा है. नूर उल हुदा वेलफेयर फाउंडेशन दरसगाह की तरह के एक प्रोग्राम आयोजित किया गया. इस मौके पर बच्चों ने कुरान की तिलावत की और दुआएं पढ़ी. वहीं इस्लामी विद्वानों, उलमाओं, छात्रों, नागरिक समाज और सदस्यों ने पैगंबर मोहम्मद (SAW) की बातों पर रौशनी डाली. ईद-ए-मिलाद इस्लामी कैलेंडर के तीसरे महीने रबी अल-अव्वल में मनाया जाता है.