BakraEid: तेलंगाना की मशहूर मीर आलम दरगाह में ईद उल अज़हा की तैयारियां हुई पूरी
Jun 28, 2023, 19:56 PM IST
BakraEid: पूरे देश में ईद उल अजहा की तैयारियां जोर-शोर पर है. ईद का त्योहार पूरे देश में कल यानी जुम्मे-रात को मनाया जाएगा. इसी मौके पर तेलंगाना में भी तैयारियां चल रही हैं. तेलंगाना सरकार ईद की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था पर खास ध्यान दे रही हैं. देखें रिपोर्ट