Video: बारावफात में तिरंगे का अपमान, अशोक चक्र की जगह बनाया चांद-तारा!
Viral Video: राजस्थान के कोटा में बारावफात के जुलूस के दौरान भारतीय झंडे का अपमान करने का मामला सामने आया है, जहां कुछ लोग जुलूस में तिरंगा झंडे के अशोक चक्र को हटाकर उसकी जगह चांद-तारा लगाकर धूमते नजर आए. जब कुछ लोगों ने तिरंगा झंडा को इस रूप में देखा तो उन लोगों ने पुलिस से इसकी शिकायत की. देखें वीडियो