बुजुर्ग अंकल आंटी बारिम में `रिमझिम गिरे सावन` गाने पर झूमे , रोमांटिक कपल वीडियो इंटरनेट पर वायरल
Jul 03, 2023, 16:09 PM IST
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसके बैकग्राउंड में रिमझिम गिरे सावन बॉलीवुड सॉन्ग बज रहा है. वीडियो में एक बुजुर्ग अंकल आंटी दिख रहे हैं और वे मुंबई की बारिश में घूमते नजर आ रहे हैं. ये रोमांटिक कपल मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया के सामने घूमकर भीगते हुए बारिश का मजा लेते नजर आ रहे हैं