Election Commission बीजेपी की कठपुतली बनकर रह गई है- महबूबा मुफ़्ती
Nov 13, 2022, 16:09 PM IST
Mehbooba Mufti on Election Commission: जम्मू कश्मीर की साबिक वज़ीरे आला और पीडीपी चीफ़ महबूबा मुफ़्ती ने आज अनंतनाग का खीरम इलाके में मौजूद दरगाह पर हाजिरी दी और मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर तंज कसा, उन्होंने कहा कि बीजेपी जम्मू कश्मीर पर सिर्फ सियासत करती है और कश्मीरी पंड़ित को बस एक वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है. वहीं उन्होंने Election Commission पर भी हमला करते हुए कहा कि Election Commission बीजेपी की कठपुतली बनकर रह गई है. जो बीजेपी कहती है वह वैसा ही करते हैं...