12 हजार रुपये घूस लेते बिजली विभाग के JE वसीम अख्तर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार!

मो0 अल्ताफ अली Sun, 18 Dec 2022-4:34 pm,

Bihar News: नालंदा में निगरानी विभाग की टीम ने बिहार शरीफ के विद्युत प्रमंडलीय कार्यालय में रिश्वत लेते हुए एक JE को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. नूरसराय के करण बीघा में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर को ₹12 हजार घुस लेते हुए निगरानी की टीम ने पकड़ा है. इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी खुर्शीद आलम ने बताया कि पटना निवासी दीपक कुमार (Deepak Kumar) जो ठेकेदारी का काम करते हैं. उन्हें एलटी लाइन एक्सटेंशन करवाना था. इसी को लेकर नूरसराय के करण बीघा में विद्युत प्रशाखा में पदस्थापित जूनियर इंजीनियर वसीम अख्तर (Wasim Akhtar) के द्वारा ₹12 हजार की डिमांड रखी गई थी. आज जैसे हीं कंप्लेनर के द्वारा जेई को ₹12 हजार रुपए दिए गए. तभी विद्युत प्रमंडल कार्यालय बिहार शरीफ से वसीम अख्तर को रंगे हाथ पकड़ लिया. गिरफ्तार जेई के पास से कुल ₹12 हजार जप्त किया है. निगरानी विभाग की टीम अग्रिम कार्रवाई करते हुए जेई को गिरफ्तार कर अपने साथ पटना लेकर चली गई. निगरानी विभाग के इस रेड का नेतृत्व डीएसपी खुर्शीद आलम कर रहे थे. जबकि उनके साथ इंस्पेक्टर मुरारी प्रसाद (Murari Prasad), डी एल श्रीवास्तव (DL Shrivastav), धर्मवीर कुमार (Dharmveer Kumar) सहित निगरानी की पुलिस बल मौजूद थी.

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link