Elizabeth Death News: 70 साल तक ब्रिटेन पर शासन करने वाली रानी एलिजाबेथ-द्वितीय का निधन, पीएम मोदी ने जताया दुख!

सहबा अली Sep 09, 2022, 13:33 PM IST

Queen Elizabeth Death: बिट्रेन की महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय (Elizabeth II) अब इस दुनिया में नहीं रहीं. गुरूवार देर रात उनका निधन हो गया. इससे पहले शाही घराने की तरफ से जानकारी आ रही था कि महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय की हालत नाजुक है और वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. महारानी एलिजाबेथ-द्वितीय 96 बरस की थीं और अपने घराने में सबसे ज्यादा समय शासन करने वाली महिला थीं. उनका राज्यभिषेक साल 1952 में जॉर्ज-6 की मौत के बाद हुआ था. एलिजाबेथ-द्वितीय की मौत से पूरी दुनिया सदमें में है, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीटर के जरिए शोक वयक्त किया है उन्होंने लिखा कि " साल 2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उसने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उसे उसकी शादी में उपहार में दिया था. मैं उनकी उस यादों को हमेशा संजो कर रखूंगा......

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link