Red Carpet में Elli Avram और Neha Dhupia का जलवा, लोगों ने कहा जमीं हुस्न की परी!
Mar 23, 2023, 18:49 PM IST
Miss India 2023: बॉलीवुड एक्ट्रेस Neha Dhupia को डांसर Elli Avram ने मिस इंडिया 2023 अपना जलवा बिखेरा है. Red Carpet पर उन दोनों को देख लोगों के होश उड़ गए. दोनों काफी खूबसूरत लग रहे थे. नेहा सिल्वर कलर के गाउन में बहुत अच्छी लग रही थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.